पाकिस्तान ने सम्मान के साथ लौटाया किसान बलविन्द्र का शव

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 08:57 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): अजनाला क्षेत्र के रावी दरिया में गांव गोनेवाला निवासी किसान बलविन्द्र सिंह का शव पाकिस्तान ने पूरे सम्मान के साथ अटारी बॉर्डर के रास्ते लौटा दिया है। इस शव को रिसीव करने के लिए बलविन्द्र सिंह के परिवार के अलावा अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों ने बलविन्द्र सिंह के शव को एक ताबूत में रखकर बी.एस.एफ. के हवाले किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। 


डूब रहे नौजवानों को बचाने वाले बी.एस.एफ. के जवानों को करेंगे सम्मानित
अजनाला क्षेत्र में रावी नदी के तेज बहाव में डूब रहे गुज्जर समुदाय के 3 नौजवानों को रैस्क्यू ऑप्रेशन के जरिए बचाने वाले बी.एस.एफ. के जवानों को सांसद औजला की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। बी.एस.एफ. की टीम ने डूब रहे नौजवानों की सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लिया अन्यथा तीनों नौजवान पानी के बहाव में डूब जाते और उनके शव भी पाकिस्तान पहुंच जाने थे।

Vatika