नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर दिखी भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन की हलचल

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 01:52 PM (IST)

दीनानगरः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीती रात भी एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने बी.ओ.पी. चंदू वडाला की भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर उसे वापस भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बी.एस.एफ. की चंदू वडाला 27 बटालियन पोस्ट के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की और उसे वापस भेज दिया।

बी.एस.एफ. अधिकारियों के मुताबिक, जवानों ने दोपहर करीब 2:30 बजे ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी और फिर जवानों की ओर से राउंड फायरिंग की गई। जानकारी के मुताबिक, जवानों की ओर से कुल 5 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन आखिरकार पाकिस्तान लौट गया।

बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर अब हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। पाकिस्तानियों की ओर से आए दिन ड्रोन के जरिए नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवान हर वक्त इन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। भारतीय सीमा पर आने वाले ड्रोन को कभी मार गिराया जाता है तो कभी वापस भागने पर मजबूर किया जाता है। इस मौके पर कलानौर के थानाध्यक्ष मेजर सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे। इस घटना के बाद बी.एस.एफ. व पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal