पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तान की फिर से नाकाम कोशिश, BSF और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:28 PM (IST)

कलानौर (हरजिंदर सिंह गोराया): अगर पाकिस्तान की नाकाम हरकतों की बात करें, तो वह लगातार पंजाब के सरहदी इलाकों में ड्रोन के जरिए नशे और दूसरी गैरकानूनी चीजें भेजने की कोशिश करता रहता है। लेकिन हमारी सीमा पर तैनात सुरक्षा बल हर बार उसकी इन कोशिशों को नाकाम कर देते हैं।
इसी तरह, आज सरहदी कस्बा कलानौर के थाना क्षेत्र के गांव सहूर के खेतों में एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कलानौर, साहिल पठानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गेहूं के खेतों में एक टूटा हुआ ड्रोन पड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी तरह की कोई गैरकानूनी वस्तु बरामद नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।