पाक गोलीबारी में शहीद हुए जवान के परिवार के लिए राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 01:00 PM (IST)

होशियारपुर /मुकेरियांः जम्मू -कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से गई गोलीबारी का जवाब देते हुए बुधवार को मुकेरियां का जवान राजेश कुमार शहीद हो गया। पता लगा है कि उनके पेट और गले में गोलियां लगी थी। शहीद की मृतक देह फ़ौज की तरफ से पूरे राजकीय मान -सम्मान के साथ गाँव में लाई जा रही है।
PunjabKesari
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शहीद हुए राजेश कुमार के परिवार के लिए बड़ा ऐलान किया है। कैप्टन ने शहीद के परिवार को 50 लाख  ऐकसग्रेशिया देने के साथ-साथ परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। 

गांव में छाई शोक की लहर
जब शहीद सूबेदार राजेश कुमार के शहीद होने की सूचना गांव में मिली तो शोक की लहर दौड़ गई जबकि शहीद की माता रोशनी देवी, पत्नी अनीता देवी पिता राम चंद और पारिवारिक सदस्य नम आंखों से उनको याद कर रहे है। शहीद की 13 वर्षीय लड़की और 11 वर्ष का लड़का जतीन का भी रो -रो कर बुरा हाल है। उक्त शहीद 1996 में 60 आर. टी. यूनिट अटैलरी में भर्ती हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News