Punjab के इस गांव में पाकिस्तान के PM का घर, परदादा की कब्र संभाल रहे लोगों ने दी ये Warning

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 06:25 PM (IST)

तरनतारन (रमन चावला) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है। पंजाब के तरनतारन के एक गांव के लोगों ने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री को सख्त चेतावनी दी गई है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पैतृक गांव जाति उमरा है, जोकि तरनतारन जिले में स्थित है, जोकि अमृतसर से महज 35-40 किलोमीटर दूर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। गांव के निवासियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए। गांव निवासियों ने शाहबाज शरीफ को चेतावनी दी है कि यदि उनके गांव को कोई नुकसान पहुंचाया गया तो वह अपके परदादा मियां मुहम्मद बख्श की कब्र की देखभाल नहीं करेंगे।

PunjabKesari

पाकिस्तान की मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पैतृक गांव जाति उमरा में उनके घर पर गुरुद्वारा साहिब बनाया गया है। जोकि सिखों का पवित्र स्थान बन चुका है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के परदादा की कब्र अभी भी जाति उमरा गांव में मौजूद है, जिसे आज भी गांव वासियों द्वारा ध्यान रखा जाता है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News