पाकिस्तान में फंसे सिख परिवार ने घर आने की लगाई गुहार, लॉकडाउन के कारण वहां रहने को मजबूर

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:01 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): देश -विदेश से लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है। ऐसे में पाकिस्तान के कई सिक्ख परिवार फंसे हुए हैं। इनमें से एक परिवार सरदार सतवीर सिंह का है, जो कि अमृतसर के गोल्डन ऐवन्यू इलाको के रहने वाले हैं और वह पाकिस्तान में फंस गए हैं। सतबीर सिंह अपने परिवार के साथ 10 मार्च को पाकिस्तान गए थे और उन्होंने 25 मार्च को वापिस आना था परन्तु 22 मार्च को देश में लॉकडाउन हो गया और सतबीर सिंह पाकिस्तान में फंस गए।

सतवीर सिंह के भारत में रहने वाले परिवार के सदस्यों ने कई बार मदद की गुहार लगाई है परन्तु भारत सरकार या पाकिस्तान सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं  वह अब मीडिया आगे आ कर गुहार लगा रहे हैं कि उनके परिवार को वापिस भेजा जाये। इतना ही नहीं सतवीर सिंह दिल के मरीज हैं और उन का दिल सिर्फ़ 40 प्रतिशत काम करता है और पाकिस्तान में उनकी दवाएं तक नहीं मिल रही, जिस कारण वह काफ़ी मुश्किल में हैं। उनके परिवार वालों ने मांग की है कि सरकार इसका हल निकाले। इस में सतवीर सिंह ने पाकिस्तान से एक वीडियो भी जारी की है। 

Edited By

Tania pathak