पाकिस्तान ने बंद किया करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कार्य, साइट पर 6 दिन से पसरा है सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 12:20 PM (IST)

गुरदासपुर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कार्य बंद कर दिया है। कॉरिडोर के निर्माण स्थल पर पिछले एक हफ्ते से सन्नाटा छाया हुआ है। डेरा बाबा नानक में लगी दूरबीन से देखने पर पाकिस्तान के निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी तरह की गतिविधयां नजर नहीं आ रही हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने नदियों में बढ़े जलस्तर के कारण निर्माण कार्य रोक रखा है। सीमा पार के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ईद की छुट्टियों के चलते काम बंद हुआ है। भारत ने अपने हिस्से के निर्माण कार्य को 70 फीसदी पूरा कर लिया है और यह समयावधि में पूरा हो जाएगा।

करतारपुर कॉरिडोर बनाने की घोषणा भारत और पाकिस्तान दोनों ने की है। ये कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर और भारत के गुरदासपुर के मान गांव को जोड़ेगा। यह सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की कर्मस्थली है। यहीं नानक देव ने अंतिम सांसें ली थीं। इस कॉरिडोर का मकसद सिख श्रद्धालुओं के लिए गुरुनानक देव की पवित्र धरती तक पहुंच और आवाजाही आसान बनाना है। भारत में इसका उद्घाटन 26 नवम्बर 2018 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया था। भारत की ओर से इस कॉरिडोर को बनाने की घोषणा 22 नवम्बर 2018 को की गई थी। पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 28 नवम्बर को हुआ था।
 

Suraj Thakur