पाकिस्तान ने भारत जाने से रोके 50 हिन्दू परिवार

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 09:14 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): एकतरफ जहां पाकिस्तान से हिन्दू परिवारों का पलायन करके भारत आने का सिलसिला जारी है तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही अपनी बदनामी को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार भी हरकत में आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने अपने वाघा बार्डर स्थित रिट्रीट सैरेमनी स्थल पर भारत जाने वाले 50 हिन्दू परिवारों को रोक लिया और उनको अटारी बार्डर क्रास करके भारत जाने की इजाजत नहीं दी है। 

हालांकि 5 फरवरी को कश्मीर-डे होने के कारण दोनों देशों के बीच होने वाला ट्रकों का आवागमन बंद था लेकिन भारत जाने वाले यात्रियों को पहले इस प्रकार से कभी नहीं रोका गया है। हिन्दू परिवार जो कि भारत में गंगा स्नान व अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का 45 दिन का वीजा लेकर भारत आते हैं और वीजा खत्म होने के बाद भारत में छिपकर रहने लग जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से पाकिस्तानी हिन्दू अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दिए जाने के ऐलान के बाद पिछले एक सप्ताह के दौरान 25 सौ के करीब पाकिस्तानी हिन्दू भारत आ चुके हैं जिससे पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News