गुरु नानक जयंती समारोह के लिए 1 सितम्बर से वीजा कार्रवाई शुरू करेगा पाकिस्तान

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 11:23 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान नवम्बर में गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती समारोह में भाग लेने की योजना बना रहे भारत और अन्य देशों के तीर्थयात्रियों के लिए 1 सितम्बर से एक महीने तक वीजा जारी करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करेगा।

गवर्नर हाऊस में पंजाब के राज्यपाल चौधरी सरवर की अध्यक्षता में धार्मिक पर्यटन एवं विरासत समिति ने अपनी बैठक में यह निर्णय लिया। चौधरी सरवर ने कहा, ‘‘12 नवम्बर को बाबा गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह के सिलसिले में भारत और अन्य देशों के सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा प्रक्रिया 1 सितम्बर से शुरू हो जाएगी और 30 सितम्बर तक यह काम पूरा होगा।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नवम्बर तक करतारपुर गलियारा परियोजना पूरी करेगा, भले ही भारत इस पर काम करने को इ‘छुक हो या नहीं। पाकिस्तान आने वाले सिख श्रद्धालुओं का हर तरीके से स्वागत किया जाएगा।’’      


करतारपुर गलियारे के उद्घाटन पर तकनीकी बैठक आज 
पाक ने कहा कि करतारपुर गलियारा खोलने पर एक तकनीकी बैठक 30 अगस्त को जीरो प्वाइंट पर होगी। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा तथा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा। डा. फैसल ने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और करतारपुर साहिब गलियारे पर तकनीकी बैठक जीरो प्वाइंट पर आज आयोजित की जा रही है। पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और उसका उद्घाटन 12 नवम्बर को करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया था।’’ 

Vatika