पाकिस्तान से दरिया में बहकर आई किश्ती डूबी

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 08:30 AM (IST)

ममदोट (संजीव, धवन): बीती आधी रात को बी.एस.एफ. चौकी के तारों पार पाकिस्तान की तरफ से भारतीय दरियाई क्षेत्र में बहकर आई किश्ती पानी भरने से डूब गई, जिसको बाहर निकालने की काफी कोशिशें की गईं परन्तु सफलता नहीं मिल सकी।

जानकारी के मुताबिक बी.एस.एफ.चौकी डी.आर.डी. नाथ के बी.पी. 214/एम. पर ड्यूटी कर रहे जवानों को तारों पार दरियाई क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से एक किश्ती आती हुई दिखाई दी और इधर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही पानी भर जाने से दरिया में डूब गई। गौर रहे कि यह पाकिस्तानी किश्ती करीब 25 फुट लंबी है, जिसको देखते ही सीमा सुरक्षा बलों के जवान और अधिकारी चौकस हो गए थे परन्तु कोई संदिग्ध वस्तु या निशानी आदि नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार जे.सी.बी. से किश्ती को दरिया से बाहर निकालने की बहुत कोशिशें की गईं परन्तु सफलता न मिलती देख कर रस्सों के साथ बांध दिया गया। 

Vatika