पाकिस्तानी ड्राइवर ने ट्रेन से फैंकी थी हैरोइन की खेप, पहले से ही था वांटेड लिस्ट में

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 01:50 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): अटारी रेलवे स्टेशन से बार्डर फैंसिंग जीरो लाइन की तरफ जाते समय पाकिस्तानी ड्राइवर ने ही हैरोइन की खेप को झाडियों में फैंका था, जिसको वहां पर भैंसे चरा रहे गांव रौड़ेवाला के युवक रेशम सिंह ने देख लिया था। हैरोइन फैंकते समय पाकिस्तानी ड्राइवर ने सफेद कपड़े पहने हुए थे। हैरोइन तस्करों ने समझौता के जरिए तस्करी का पैंतरा बदला था। समझौता एक्सप्रैस रद्द होने के कारण पाकिस्तान के वाघा स्टेशन पर फंसे 117 भारतीय यात्रियों व अटारी रेलवे स्टेशन पर फंसे 102 पाकिस्तानी यात्रियों को अटारी रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की जिम्मेदारी पाकिस्तानी ड्राइवर व गार्ड की ही थी।

नियमानुसार पाकिस्तानी इंजन ही वाघा स्टेशन पर भारत जाने वाले यात्रियों को अटारी रेलवे स्टेशन तक छोड़ता है और पाकिस्तानी इंजन ही अटारी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आए पाकिस्तानी यात्रियों को पाकिस्तान ले जाता है लेकिन इस बार पाकिस्तान ने न तो अपना इंजन भेजा और न ही पाकिस्तानी ड्राइवर व पाकिस्तानी गार्ड को अटारी रेलवे स्टेशन पर भेजा क्योंकि गत सोमवार अटारी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान लौट रही समझौता एक्सप्रैस से फैंकी गई 15 करोड़ की हैरोइन के मामले में पाकिस्तानी ड्राइवर व गार्ड अटारी स्टेशन पर तैनात सुरक्षा एजैंसियों को वांटेड था।

 

 

Vatika