सरहद पर नहीं थम रही नशा तस्करी, पाकिस्तानी ड्रोन व करोड़ों की हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 06:45 PM (IST)

कलानौर (हरजिंदर गोराया) : पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा रोज़ाना अपनी नाकाम हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है, जिसमें सीमांत क्षेत्र में ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थों समेत कई गैर कानूनी वस्तुएं गिराने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि, इन कोशिशों को सीमा पर तैनात बलों के जवानों द्वारा हमेशा नाकाम किया गया है, फिर भी पाकिस्तान अपनी इन नाकाम हरकतों से बाज नहीं आता। 

इसी क्रम में आज सीमांत क्षेत्र कलानौर के पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाली बीयूपी बोहड़ वडाला में पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन कलानौर के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि जब संयुक्त रूप से पुलिस और बीएसएफ द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तो अचानक सीमांत गांव बोहड़ वडाला के नजदीक एक खेत में एक ड्रोन और उसके साथ हेरोइन का एक पैकट बरामद हुआ। जब इसे कब्जे में लेकर जांच की गई, तो इसका वजन पैकट समेत लगभग 535 ग्राम था। थाना प्रभारी मेजर सिंह ने बताया कि इस ड्रोन और हेरोइन के पैकट को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News