बार्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:54 PM (IST)

जलालाबाद (टीनू, सुमित, बंटी) : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा भारत को ड्रग्स और हथियारों की खेप भेजने की लगातार नापाक हरकतों के बाद कल देर शाम जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में 2 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन की आवाजाही देखी गई। एल.ओ.सी. से 100 मीटर के दायरे में ड्रोन की आवाजाही देख सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान की ओर से भेजा गया ड्रोन काफी अंदर तक आकर लौट गया। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाके में लगे कंटीले तारों के पास के गांवों में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस उपकप्तान अतुल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर एम.एस वाला चौकी में तलाशी अभियान चलाया, जो एलयूसी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। सोनी ने कहा कि एल.ओ.सी के तहत क्षेत्र का निरीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स या हथियारों की कोई खेप भारत में नहीं भेजी जाए। डी.एस.पी ने बताया कि एम.एस वाला से सटे गांवों में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तलाशी अभियान तेज किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini