भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक, एक्शन में पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:54 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तानी संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थे, जिसके चलते ड्रोन को भारत में प्रवेश करने से पहले ही वापस पाकिस्तान की ओर लौटना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने शाम करीब 4:29 बजे भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में वह ड्रोन आखिरकार पाकिस्तान की ओर लौटने को मजबूर हो गया।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर अब पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियारों और नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। भारतीय सीमा में आने वाले ड्रोन को कई बार भारतीय सुरक्षा बल गोली मारकर गिरा देते हैं, और कई बार उन्हें वापस भागने पर मजबूर कर दिया जाता है।

उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रमुख बहिरामपुर जतींद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी मौके पर बातचीत करते हुए थाना प्रमुख जतींद्र सिंह ने बताया कि जब इस ड्रोन ने भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की, तो बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन को पाकिस्तान की दिशा में लौटने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस बल के साथ मिलकर चलाए गए तलाशी अभियान में अभी तक किसी भी तरह की कोई गैरकानूनी वस्तु बरामद नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News