"मैं तैंनू खत्म करना हैं...", Pakistani Gangster की धमकी से पुलिस में बड़ी हलचल

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:43 AM (IST)

खन्ना: जालंधर में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने अब इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकी दी है।

मंड ने बताया कि  शहजाद द्वारा ' शहजाद भट्टी ऑफिशियल' नामक  आई.डी. से खुद बोलकर वीडियो संदेश जारी करके कहा  कि तू खालिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है, इसलिए, मैं तैंनू खत्म करना है। मेरे पास 400-500 लोगों की टीम है और तूझे जल्द ही मेरे लोग मिलेंगे।

 भट्टी ने धमकी में कहा कि हमारे इस्लाम के खिलाफ अगर कोई बोलेगा तो मेरी तरफ से ऐसे ही जवाब दिए जाएंगे। मंड ने बताया कि मामले संबंधित पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News