पेपरों में फेल होने के डर से घर से भागा पाकिस्तानी नाबालिग, भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने पर काबू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 10:32 AM (IST)

तरनतारन/भिखीविंड : जिले की भारत-पाक सरहद पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए नाबालिग लड़के को बी.एस.एफ. ने हिरासत में लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. को सोमवार शाम भारत-पाक सरहद के नजदीक बी.ओ.पी. पालोपति से कुछ हलचल होती नजर आई, जिसे देखते हुए बी.एस.एफ. ने हरकत में आते हुए एक नागरिक को हिरासत में ले लिया गया।  

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हिरासत में लिए गए नागरिक की पहचान अबू बकर (16) पुत्र एम.डी. फरीद निवासी गांव चेतनवाला जिला कसूर के रूप में हुई है, जिसे बी.एस.एफ. अधिकारियों ने थाना खालड़ा की पुलिस को सौंपने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक अबू बकर पेपरों में फेल होने के डर से अपने घर से भाग गया था, जिसके खेत एल.ओ.सी. के पास हैं। उसे एल.ओ.सी. को पार करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उससे 100 रुपये का एक पाकिस्तानी करेंसी नोट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash