चुनाव लड़े बिना ही 156 कांग्रेसी उम्मीदवार विजेता घोषित

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 11:02 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत, विनोद): जिला गुरदासपुर में होने जा रहे पंचायती चुनावों के लिए जिला परिषद के कुल 25 जोनों में से सिर्फ 12 जोनों पर 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं, जबकि 13 जोनों पर 13 कांग्रेसी उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता करार दे दिए गए हैं। इसी तरह जिले की 11 ब्लॉक समितियों के 213 जोनों में से सिर्फ  70 जोनों पर 155 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं, जबकि बाकी के 143 जोनों पर उम्मीदवार बिना मुकाबला चुनाव जीत गए हैं। विजेता करार दिए गए तकरीबन सभी उम्मीदवार कांग्रेस से संबंधित हैं।

जिला परिषद के 34 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन  
एकत्रित किए गए विवरणों के मुताबिक जिला परिषद के 25 जोनों के लिए 86 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे, जिनमें से 8 उम्मीदवारों के पेपर रद्द हो गए तथा 34 उम्मीदवारों की तरफ से अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए जाने के कारण अब सिर्फ  12 जोनों में 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से भी कई जोन ऐसे हैं, जिन पर बेशक अभी भी उम्मीदवारों की सूचियों में अकाली उम्मीदवार दर्शाए जा रहे हैंं परन्तु अकाली दल की तरफ से बायकाट कर दिए जाने के कारण ऐसे जोनों पर भी एक तरफा मुकाबला होगा।

143 जोनों पर बिना मुकाबला बने समिति मैंबर  
11 ब्लॉक समितियों के 213 जोनों में 630 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिनमें से 135 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हुए हैं, जबकि 197 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगियां वापस ले लीं। इस तरह अब जहां 143 जोनों पर कांग्रेसी उम्मीदवार बिना मुकाबला चुनाव जीत गए हैं, उसके साथ ही अकाली दल की तरफ से किए गए बायकाट की वजह से और अनेकों जोनों पर भी कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत के पक्के आसार दिखाई दे रहे हैं। 

जिला परिषद के 13 व समितियों के 155 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
बटाला समिति के 25 जोनों में 88 उम्मीदवारों ने कागजात भरे थे, जिनमें से 14 रद्द हुए तथा 40 उम्मीदवारों की तरफ से कागजात वापस लिए जाने के कारण 18 जोनों के उम्मीदवारों को बिना मुकाबला विजेता करार दे दिया गया है। इस समिति के सिर्फ  7 जोनों पर 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। श्री हरगोङ्क्षबदपुर के 19 जोनों के लिए अप्लाई करने वाले 72 उम्मीदवारों में से 12 के कागजात रद्द होने तथा 30 की तरफ से नामांकन वापस लिए जाने के उपरांत 9 उम्मीदवार बिना मुकाबला जीत गए हैं, जबकि 10 जोनों पर 21 उम्मीदवार अभी भी चुनाव मैदान में हैं। 

कादियां के 16 जोनों के लिए अप्लाई करने वाले 59 उम्मीदवारों में से 3 के कागजात रद्द होने तथा 27 की तरफ से नाम वापस लेने के उपरांत इस समिति के 6 जोनों के उम्मीदवार विजेता करार दे दिए गए हैं, जबकि 10 जोनों पर 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। काहनूवान ब्लाक समिति के कुल 22 जोनों में नामजदगियां भरने वाले 70 उम्मीदवारों में से 10 के कागजात रद्द हुए हैं, जबकि 22 उम्मीदवारों की तरफ से कागजात वापस लिए जाने के उपरांत 7 उम्मीदवार बिना मुकाबला चुनाव जीत गए हैं तथा अब 15 जोनों पर 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। धारीवाल के 21 जोनों में अप्लाई करने वाले 59 उम्मीदवारों में से 5 के कागजात रद्द हुए थे, जबकि 16 नामजदगियां वापस होने के बाद इस समिति के 9 उम्मीदवार बिना मुकाबला विजेता करार दे दिए गए तथा अब बाकी के 12 जोनों में 29 उम्मीदवार रह गए हैं। दीनानगर समिति में 18 जोनों से पेपर भरने वाले 63 उम्मीदवारों में से 19 के पेपर रद्द हुए थे तथा 19 की तरफ से पेपर वापस लिए जाने के कारण 11 उम्मीदवार बिना मुकाबला जीत गए हैं, जबकि 7 जोनों पर 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

कलानौर, फतेहगढ़ चूडियां व दोरांगला में नहीं होगा चुनाव 
विधानसभा हलका गुरदासपुर के 25 जोनों के लिए प्राप्त हुए कुल 81 नामांकन पत्रों में से पड़ताल दौरान 35 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए थे, जबकि 9 उम्मीदवारों की तरफ से अपने कागजात वापस ले लिए जाने के कारण इस समिति के 16 जोनों पर उम्मीदवारों को बिना मुकाबला विजेता करार दे दिया गया है। इसके अंतर्गत यहां सिर्फ  9 जोनों में 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, परन्तु अकाली दल की तरफ से इन समितियों का चुनाव लडऩे का बायकाट कर दिया गया है। इसी तरह डेरा बाबा नानक में पहले ही अकाली दल की तरफ से नामांकन पत्र भरने के मौके पर पक्षपात के लगाए गए आरोपों के चलते इस समिति के 20 जोनों के लिए सिर्फ  29 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें से 2 के रद्द होने तथा 7 वापस लिए जाने के कारण 20 जोनों में ही सभी उम्मीदवारों को विजेता करार दे दिया गया है। कलानौर के 15 जोनों, फतेहगढ़ चूडिय़ां के 17 जोनों तथा दोरांगला के 15 जोनों में भी सभी उम्मीदवारों को बिना मुकाबला विजेता करार दे दिया गया है, जहां अब चुनाव नहीं होगा।

swetha