पंचायत चुनाव के लिए सरकार कल तक चुनाव आयोग को भेजेगी एजैंडा

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 10:48 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सरकारी हलकों से पता चला है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के निर्देशों पर राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती मंत्री तृप्त राजेन्द्र सिंह बाजवा द्वारा पंजाब राज्य चुनाव आयोग को 7 दिसम्बर तक चुनावों से संबंधित फाइलें भेजी जा रही हैं। 

इसके बाद राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव सम्पन्न करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह चाहते हैं कि पंचायती चुनावों की प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक सम्पन्न हो जाए। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजेन्द्र सिंह बाजवा ने बताया कि सरकार हर समय पंचायती चुनाव करवाने के लिए तैयार है।

उनका विभाग एजैंडा तैयार करने में लगा हुआ है। दूसरी ओर यह भी पता चला है कि चुनावों के लिए एजैंडा भेजने में इसलिए भी कुछ देरी हुई है क्योंकि राज्य के कई मंत्री व विधायक चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान गए हुए थे। राजस्थान में मतदान 7 दिसम्बर को होना है तथा चुनाव अभियान थम गया है इसलिए मंत्री व विधायक वापस लौटने शुरू हो गए हैं। इसलिए अब सरकार चुनावों के लिए एजैंडा भेजने के लिए तैयार है। 

Vatika