गुरदासपुर में पंचायती चुनावों को लेकर वोटरों में भारी उत्साह

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 01:39 PM (IST)

गुरदासपुर: गुरदासपुर के अलग-अलग गांवों में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच पंचायत चुनावों की वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। घने कोहरे के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के सीमावर्ती गांव दोरांगला सहित कई गांवों में वोटों डालने का काम जारी है। यहां 11 बजे तक 14.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है।  बता दें कि जिले के अंदर 850 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।   

गांव डड्डूयाना में थोड़े समय के लिए रोकी गई वोटिंग प्रक्रिया 
धारीवाल ब्लाक के गाँव डड्डूआना में वोटिंग प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई। जानकारी के अनुसार सरपंच के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे कुलदीप सिंह को कैरमबोर्ड का निशान अलाट किया गया था, परन्तु बैलेट पेपर पर उन्हें पंलग का चुनाव निशान मिला। इसको ले कर विवाद हो गया और वोटिंग रोक दी गई। इस उपरांत कुलदीप सिंह ने मतदान का बायकाट करके डी.सी. को मिलने चले गए और जबकि वोटिंग दोबारा से शुरू कर दी गई है। 

 सेखवां ने पत्नी सहित डाली वोट
गुरदासपुर के गांव सेखवां में पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां अपनी पत्नी सहित वोट डालने के लिए पहुंचे। 

 

swetha