लोकतंत्र का सही मंत्र: 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कड़ाके की सर्दी में डाला वोट

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 01:48 PM (IST)

टांडा उड़मुड़(वरिंदर पंडित): टांडा इलाके के सबसे बड़े गांव मिआणी में पंचायती चुनाव के दौरान 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने मत का प्रयोग किया। बुजुर्ग महिला को परिजनों की तरफ से उठाकर पोलिंग बूथ में लाया गया। बता दें कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद टांडा में वोटरों में पंचायती चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

जिले के 10 ब्लाकों की 1106 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 1683 पोलिंग स्टेशन सैटअप किए गए हैं। इस चुनाव में सरपंच व पंच के उम्मीदवारों के लिए में जिले के 9,78,184 वोटर अपनी वोट का प्रयोग करेंगे। चुनावों को शांति पूर्वक करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी सुरक्षा व अन्य प्रबंध मुकम्मल किए हुए हैं। इन चुनावों में अपनी वोट का इस्तेमाल करने के लिए वोटर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Vatika