पंचायती चुनावों ने मिलाया बादलों का बिखरा परिवार (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 02:32 PM (IST)

मुक्तसर साहिबः पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल द्वारा गांव बादल में अपने मत का प्रयोग किया गया। इस दौरान बिखरे हुए बादल परिवार में एकता भी देखने को मिली। 

पोलिंग बूथ के बाहर सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत बादल ने पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पिता व अपने चाचा गुरदास सिंह बादल के पांव छूकर आर्शीवाद लिया। इस दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि अगर मनप्रीत बादल भी यहां होते तो उन्हें भी गले लगाकर मिलता। 

8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों एवं सरपंचों को चुनने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 4 बजे तक चलेगी। मतदान खत्म हाने के बाद जल्द ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी। पंचायत चुनावों में 1 करोड़ 27 लाख मतदाता हैं। चुनाव में 13276 सरपंच और 83,831 पंच चुने जाने थे, लेकि इनमें से  4,363 सरपंच और 46,754 निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अब पंच एवं सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।  चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सूबे में 86,340 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

 

Vatika