मंडप में जाने से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, कायम की लोकतंत्र की मिसाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 03:38 PM (IST)

मंडी लाधूका: पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग का काम सुबह 8 बजे से जारी है। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद लोगों में वोट डालने का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।गांव सिमरेवाला निवासी सुधीर कुमार ने घोड़ी चढ़ने से पहले अपने मत का प्रयोग किया। उसने बताया कि उसकी बारात गांव सही वाला जानी थी पर शादी से पहले वोट डालना जरूरी समझा।

गांव सहीवाला की किरण बाला ने भी शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने वोट का इस्तेमाल किया। इस मौके पर बातचीत करते हुए सुधीर कुमार ने कहा कि आज जहां वह अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रहे है वहीं गांव की नई पंचायत के गठन के लिए अपने वोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

वहीं जिला फतेहगढ़ साहिब के हल्का अमलोह गांव झम्भाल के बूथ नम्बर 43 में नई दुल्हन नीशम कौर ने शादी से पहले आने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की मिसाल कायम की है। 

Vatika