पंजाब में Panchayat Elections के बीच दुखद खबर, चुनावी ड्यूटी दौरान Teacher की मौ\त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 11:58 AM (IST)

आदमपुर (दिलबागी, ​​चांद) : पंचायती चुनावों के बीच दुखद खबर सामने आई है। जालंधर जिले के आदमपुर ब्लॉक के गांव अरजनवाल में पंचायत चुनाव के लिए स्कूल शिक्षक अमरेंद्र सिंह की ड्यूटी पर बीती रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह गांव धदियाल (जालंधर) के स्कूल में पढ़ाते थे और फाजिल्का जिले के रहने वाले थे। वहीं टीचर की मौत की खबर सुनते ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तथा पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। 

बता दें कि पंचायती चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से कई सारे स्कूल टीचरों की चुनावी डयूटियां जगह-जगह पर लगाई हैं, जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर चुनावी डयूटी के लिए जाना पड़ा। इस सबके बीच आदमपुर ब्लाक के गांव अर्जनवाल में चुनावी डयूटी देने गए शिक्षक अमरेंद्र सिंह की मौत हो गई है, जिसके चलते समूह स्टाफ मैम्बरों पर शोक की लहर दौड़ गई है। 

उल्लेखनीय है कि गांवों की सरकार के रूप में जानी जाने वाली पंजाब पंचायतों के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है और आज ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। कुछ स्थानों पर नामांकन में गड़बड़ियों के आरोपों में हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में याचिकाएं दाखिल होने के बाद छिड़े राजनीतिक विवादों के चलते हाईकोर्ट द्वारा सभी याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद चुनाव के लिए रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

बता दें कि कुल 13,237 के करीब पंचायतों के लिए सरपंचों और पंचों के चुनाव हो रहे हैं। सरपंचों के लिए 50 हजार और पंचों के लिए 1 लाख 50 हजार से अधिक नामांकन भरे गए थे। कागज वापस लिए जाने के बाद सरपंचों के नामांकनों में से 3,683 कागज खारिज हो गए थे और 20,147 नाम वापस लिए जाने के बाद तकरीबन 25,558 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News