पोह के माह में पंचायती चुनाव न करवाए जाएं: बीर दविन्दर सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:44 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(बख्शी): पूर्व डिप्टी स्पीकर बीरदविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंचायती चुनाव करवाने के लिए दिसम्बर का आखिरी सप्ताह चुनना बहुत ही ङ्क्षनदनीय है, क्योंकि मोतियों वाली सरकार को यह भूल गया कि पोह के माह का दूसरा सप्ताह और दिसम्बर का आखिरी सप्ताह सिख इतिहास का बहुत ही वैरागमयी समय है। 

इस सप्ताह में सरबंसदानी गुरु गोबिन्द सिंह के चारों साहिबजादे और माता गुजरी जी शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि पोह का माह पूरी सिख कौम और मानवता के लिए बेहद दर्द भरा होता है और इस सप्ताह में सभी लोग साहिबजादों और माता जी की शहादत को याद कर चमकौर साहिब और फतेहगढ़ साहिब लाखों की संख्या में श्रद्धा के साथ नतमस्तक होते हैं। 

पंजाब सरकार की तरफ से इस सप्ताह में पंचायती चुनाव करवाना अफसोसजनक है, क्योंकि चुनाव दौरान कथित शराब सहित हर किस्म के नशों का इस्तेमाल होगा, गांवों में व्यापक तौर पर खींचतान और तनाव का माहौल भी होगा। इस कारण संगत के धार्मिक जज्बातों को बड़ी ठेस पहुंचेगी। बीरदविन्दर सिंह ने पंजाब सरकार से अपील की कि उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए पंचायती चुनाव स्थगित किए जाएं।

Vaneet