समय पर करवाए जाएंगे पंचायत चुनाव: तृप्त

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने आगामी पंचायत चुनाव समय पर करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों की वार्डबंदी और आरक्षण का चल रहा कार्य इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। राजीव गांधी पंचायती राज संचालन की पंजाब इकाई की तरफ से बुधवार को ‘पंचायत दिवस’ मनाने के लिए करवाए समागम को वे संबोधित कर रहे थे।

 

बाजवा ने कहा कि दो चरणों में होने वाले इन चुनावों के पहले चरण में जिला परिषदों और दूसरे चरण में पंचायतों के चुनाव होंगे। ये चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष ढंग से समय पर करवाए जाएंगे। इस बार महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण हो जाने के कारण उन्हें इन चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों से अपील की कि वे गांवों के विकास के साथ-साथ राज्य के वातावरण खासकर पानी की संभाल के लिए आगे आएं। उन्होंने आगाह किया कि यदि पंजाबियों ने पानी को संभालने के लिए इसका उपयुक्त प्रयोग न किया तो कुछ सालों बाद पंजाब को पानी के गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के 148 ब्लाकों में से 122 में पानी का स्तर बहुत नीचे जाने के कारण नए ट्यूबवेल लगाने पर पाबंदी लगानी पड़ गई है।  

Punjab Kesari