पंचायती चुनाव : Vote डालने वाली महिलाओं को मिलेंगे 1100 रुपए और... Video Viral
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 01:51 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब में पंचायत चुनाव प्रचार चरम पर है। हर उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस बीच कहीं चुनाव प्रचार के दौरान किए जा रहे वादों की तो कहीं 2 करोड़ रुपये तक की बोली के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जहां खुद को सरपंची का उम्मीदवार बताने वाला एक शख्स गांववालों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहा है।
वायरल वीडियो में उम्मीदवार ग्रामीणों से वादा कर रहा है कि जिस दिन महिलाएं वोट देने आएंगी उन्हें 1100 रुपये दूंगा। इसके अलावा सर्दी के लिए 1 डबल बेड कंबल और सूट भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने गांव वालों से वादा किया कि अगर वह सरपंच बने तो 20 किले जमीन नहरवालों को देंगे। इन वादों को वह अष्टाम पेपर पर लिखने के लिए भी तैयार हैं।
यही नहीं वायरल वीडियो में उम्मीदवार स्कूल के बच्चों को यूनिफार्म देने की भी घोषणा करते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा नहरों के किनारे बसे गांव के परिवारों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए ऑटो या वैन की विशेष सुविधा देने का भी वादा किया गया है। उक्त व्यक्ति की हर घोषणा पर ग्रामीणों की तालियों की आवाज भी सुनाई देती है। यह वीडियो श्री मुक्तसर साहिब के गांव वारिंग का बताया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here