जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या(Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 09:07 PM (IST)

मोगा,(आजाद) : सैंट्रल कोआपरेटिव बैंक मोगा के पूर्व चेयरमैन व गांव के सरपंच स्व. सुखदेव सिंह मंगेवाला के बेटे जसवीर सिंह (42) की जमीनी विवाद के चलते उसके सगे भाई द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सदर पुलिस मोगा द्वारा मृतक के बेटे जगमीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह के बयानों पर उसके ताया जगसीर सिंह, उसके बेटे मनजिंदर सिंह तथा पत्नी सतविंदर कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की घटना का पता चलने पर एस.पी.आई. वजीर सिंह खैहरा, डी.एस.पी. सिटी केसर सिंह, थाना सदर मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर कर्मजीत सिंह ग्रेवाल, सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पैक्टर किक्कर सिंह वहां पहुंचे और जांच के बाद सिविल अस्पताल मोगा पहुंचे और पूछताछ की गई। इस अवसर पर राज्य सूचना कमिश्नर निधड़क सिंह बराड़, अकाली दल बादल के जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह माहला तथा अन्य अकाली नेता भी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार जगमीत सिंह ने कहा कि हम खेतीबाड़ी का काम करते है। हमारा अपने ताया जगीर सिंह के साथ पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चलता आ रहा है। आज जब हम अपनी गाड़ी पर जा रहे थे तो गांव के छप्पड़ के पास कथित आरोपी जो गाड़ी पर थे, हमारी गाड़ी को घेर लिया और हमें गाली-गलौच करने के अलावा जान से मारने की धमकियां देने लगे। जब हमने विरोध किया तो उन्होंने गोली चला दी, जो मेरे पिता जसवीर सिंह के कंधे पर लगी और वह लहुलूहान होकर गिर गया। जब हमने शोर मचाया तो वहां भारी संया में लोग आ गए। इसी दौरान कथित आरोपी धमकियां देते हुए वहां से भाग निकले। हमने अपने अन्य रिश्तेदारों को साथ लेकर अपने घायल पिता जसवीर सिंह को सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी केसर सिंह तथा थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि वह हत्या के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की जांच के अलावा लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को सिविल अस्पताल मोगा में रखा गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। 

swetha