पंचायती राज का सहायक अभियंता रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 06:40 AM (IST)

जालंधर: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले में पंचायती राज ब्लाक ढिलवां के सहायक इंजीनियर मोहन लाल को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सहायक इंजीनियर को शिकायतकर्ता कुलवंत सिंह की शिकायत पर काबू किया गया।

उसने शिकायत में बताया कि गांव के विकास कार्यों के लिए मिली ग्रांट को खर्च करने का प्रमाणपत्र जारी करने के बदले उसने बीस हजार रूपए की मांग की थी लेकिन15 पंद्रह हजार में तय हुआ। ब्यूरो की टीम ने अभियुक्त को रिश्वत लेते काबू कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत ब्यूरो के जालंधर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। 
 

Vaneet