पंजाब के तरनतारन में नामांकन के दौरान बवाल! फाइलें फाड़ी, गरमाया माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:25 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर सामने आई है। तरनतारन के कस्बा भिखीविंड में नामांकन दौरान भारी हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंचे हुए थे। इस मौके अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल भी पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों की फाइलें छीनने, फाड़ने व मारपीट के आरोप लगाए गए हैं जिसके चलते बड़ा बवाल खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लॉक समिति के नामांकन दौरान यह हंगामा हुआ है। वहीं इस उक्त घटना को लेकर खेमकरण के विधायक के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस घटना के दौरान पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि पुलिस मूक दर्शक बनी खड़ी रही। फिलहाल इस हंगामे दौरान वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। बता दें कि पंजाब में 14 दिसंबर को ब्लॉक समिति के चुनाव करवाए जाने हैं जिसे लेकर नामांकन के लिए आखिरी तारीख 4 दिसंबर रखी गई है और पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

