विरसा संभाला है पंडितों की इस हवेली ने, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 02:25 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): संगरूर में विरसा संभालने वाली एक ऐसी हवेली है, जिसे देखकर हर किसी का दिल बाग-बाग हो जाता है। इसे पंडितों की हवेली के नाम से जाना जाता है। संगरूर के ईलवाल गांव के रहने वाले प्रेम शर्मा ने अपने घर में पुरातन विरसे को संभाल कर रखा है और इसे पंडितों की हवेली का नाम दिया है। 

पंडितों की इस हवेली में पुराने पत्थर, पुराने टैलीफोन, सुरमा दानी, पुराने पंप आदि सामान संभाल कर रखा हुआ है। पुराने टीवी, रेडियो, पीतल और तांबे के बर्तन आदि यहां बेहद ही खुबसूरत तरीके से संभाले हुए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते प्रेम शर्मा ने बताया कि उन्हें कहीं से भी कोई पुरानी चीज मिलती है तो वह उसे पंडितों की हवेली में ले आते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पुरानी चीजें इकट्ठी करने का शौक है। वह पिछले 10 सालों से ऐसी पुरानी, विरसे से जुड़ी चीजें इकट्ठी कर रहे हैं। 

Edited By

Sunita sarangal