जालंधर के दोआबा व सोढल चौक के पास दहशत का माहौल, मंजर CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:02 PM (IST)

जालंधर (वरुण): नॉर्थ हलके में आते दोआबा चौक और सोढल चौक नजदीक स्थित मेडिकल की 3 दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरों ने गल्ले से कैश और अन्य सामान चुरा ले गए। शक है कि इन्हीं चोरों ने एक दिन पहले पठानकोट चौक पर भी जगबीर मैडिकोज में चोरी की वारदात की थी। थाना आठ की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो चोरों ने पहले दोआबा चौक पर स्थित नंदा मैडिकल और नंदा मैडिकोज के तड़के शटर उठे देख लोगों ने दुकान मालिकों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक राहुल नंदा ने बताया कि चोर एक दुकान में 25 हजार रुपए और दूसरी दुकान से करीब एक हजार रुपए की नकदी और कुछ सामान ले गए। उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि देर रात दो बजे बाइक सवार दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने एक दुकान का तो कैंची गेट भी तोड़ डाला और तिजौरी भी खंगाली लेकिन उसमें मात्र सिक्के ही थे।
राहुल ने कहा कि दोआबा चौक पर अक्सर रात को पुलिस की पैट्रोलिंग होती है लेकिन उसके बावजूद चोर वारदात करके भाग गए। तीसरी चोरी सोढल चौक के पास हुई है। यहां चोरों ने खुराना मैडीकोज के ताले तोड़ कर गल्ले में से 25 हजार रुपए चुरा ले गए। चोरों ने दुकान के आगे अपने बाइक के साथ बाहर पड़ी प्लाईवूड रख कर खुद को छिपा लिया और फिर शटर उखाड़ना शुरू किया। यहां चोर शटर तोड़ते हुए कैद हो गए। हालांकि एक चोर के हाथ पर बना टैटू क्लीयर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया है। तीनों चोरियों की सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करवानी शुरू कर दी है।
रेरू पिंड चौक पर तीन दुकानों से ए.सी. के आऊटडोर से तांबे की तारें चोरी
चोरों ने रेरू पिंड चौक पर तीन दुकानों के बाहर लगे ए.सी. के आउटडोर की तांबे की तारें चुरा ली। इनमें से एक स्टूडियों है जबकि दो दुकानें मोबाइलों की है। दुकान मालिकों ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी उनकी तारें चोरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने नई तारें लगवाई थी लेकिन वह भी चोरी हो गई। अक्सर रेरू पिंड चौक पर हाईटेक नाका लगता है। एक तार की कीमत पांच हजार रुपए के करीब है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here