पंजाब के इस जिले में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व कोर्ड वर्ड में भेजा मैसेज! सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:30 PM (IST)
तरनतारन (रमन): जिले के सदर थाने के गांव बागड़ियां में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके साथ कागज का एक टुकड़ा भी मिला है, जिस पर पेन से यू.आई.डी. नंबर और खतरे का निशाना बनाते हुए लैवल लिखे हुए हैं। सदर थाने तरनतारन की पुलिस ने इस गुब्बारे को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं खुफिया विभाग ने अलग से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम पास के गांव बागड़ियां में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है, जिसके बाद इसकी जानकारी सदर थाने तरनतारन की पुलिस को लोगों द्वारा दी गई। बरामद गुब्बारे के साथ कागज का एक छोटा टुकड़ा भी मिला है, जिस पर अंग्रेजी में 2 यू.आई.डी. नंबर और 2 लेवल साफ-साफ लिखे दिख रहे हैं। इसके साथ ही एक खतरे का निशान भी साफ दिख रहा है, जो ज्यादातर किसी की जान जाने को लेकर बना हुआ होता है। इस कागज के टुकड़े पर उर्दू भाषा भी छपी हुई दिख रही है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान से, जहां भारत का माहौल खराब करने के लिए हर दिन कोई न कोई साज़िश रची जा रही है और ड्रग्स की खेप के अलावा हथियारों की खेप भेजी जा रही है। इसी सिलसिले के तहत पुलिस और खुफिया विभाग ने इस बरामद गुब्बारे के साथ कागज़ के टुकड़े की डिटेल में जांच शुरू कर दी है। यह भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बरामद टुकड़े पर कोड वर्ड के हिसाब से यू.आई.डी. नंबर लिखे हैं और इसके साथ ही दो तरह के लेवल भी बताए गए हैं, जो ड्रोन के ज़रिए भेजे जाने वाले सामान से भी जुड़े हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

