Video;8 फीट लंबे अजगर का  अजनाला में आतंक

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 11:46 AM (IST)

अजनालाः अजनाला के गांव रूड़ेवाल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने खेतों में एक लंबे और भारी भरकम अजगर को देखा। गेहूं के खेत में लड़खड़ाता अजगर गांववासियों के लिए डर तथा मनोरंजन का साधन बना हुआ है। गांववासियों की तरफ से वन विभाग को सूचित किए जाने पर आई विभाग की टीम ने अजगर को काबू किया।

वन अधिकारी ने अनुसार यह अजगर काफी जहरीला है। जिसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वृक्षों को काटे जाने के कारण जंगल कम होते जा रहे हैं। नतीजा, आए दिन जंगली जीव गांवों में आ जाते हैं । जरूरत है जंगल बढ़ाने की, जिससे यह जीव मनुष्य के लिए कोई खतरा ना बने।
 

swetha