कोरोना की दहशत: लोग अपने पालतू जानवरों को भी सड़कों पर छोड़ने लगे

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 09:31 AM (IST)

जालंधर(खुराना): कोरोना वायरस की दहशत ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत और पंजाब में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहर में पिछले दिनों कोरोना के चलते हुई मौत से लोग अत्यंत भयभीत हैं। ऐसे माहौल में यह समाचार भी वायरल हो रहे हैं कि कोरोना वायरस जानवरों में भी पाया जाने लगा है। 

गांव नंगल शामा में नगर निगम के डॉग कम्पाऊंड का संचालन कर रही कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इन दिनों सड़कों पर ऐसे कुत्ते भी आवारा घूमते नजर आ रहे हैं जिन्हें लोग घरों में पालते हैं। पिछले दिनों पिटबुल कुत्ते सड़कों पर दिखाई दिए थे और अब जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुत्ते भी सड़कों पर दिख रहे हैं, जिससे लगता है कि इन कुत्तों को जिन घरों ने पालतू बना रखा था, उन घरों ने अब इन कुत्तों को आवारा छोड़ दिया है। कम्पाऊंड का संचालन कर रही कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे पता चलता हो कि कुत्तों के कारण वायरस फैल रहा है। उन्होंने लोगों को ऐसी अफवाहों तथा भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की है। 

Vatika