पंजाब के School में भगदड़, 11वीं की Student की मौ+त, कैमरे में कैद हुआ सब...

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 01:26 PM (IST)

तरनतारन (रमन चावला): स्कूल परिसर के मैदान में 11वीं कक्षा की एक लड़की की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना स्कूल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हो गई।

girl  ground  punjab

जिले के बाबा दीप सिंह पब्लिक स्कूल डेहरा साहिब की 11वीं कक्षा की छात्रा हरलीन कौर (15) निवासी गांव राहल चाहल जिला तरनतारन शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद शाम को स्कूल के मैदान में दौड़ रही थी। क्योंकि उसका वजन जरूरत से ज्यादा था और अपने माता-पिता की सलाह पर वजन कम करने के लिए दूसरे दिन स्कूल में दौड़ने आई हरलीन कौर ने अभी मैदान का एक चक्कर ही लगाया था कि वह अचानक जमीन पर गिर गई।

इसी बीच स्कूल के मालिक गुरप्रताप सिंह पन्नू उसे अपनी कार में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। स्कूल के मालिक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि हरलीन कौर 11वीं कक्षा की छात्रा थी और आर्ट्स की पढ़ाई कर रही थी, जिसे उसका बड़े भाई कल शाम स्कूल में दौड़ने के लिए छोड़ गया था, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। हरलीन कौर का आज गांव राहुल चाहल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News