पंथक धड़े कैप्टन सरकार विरुद्ध कड़ा संघर्ष करने की तैयारी में

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 09:15 AM (IST)

रूपनगर (विजय): करीब 3 वर्ष पहले बरगाड़ी (फरीदकोट) में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप चोरी किए जाने, बेअदबी प्रकरण तथा इसी कड़ी के तहत बहबल कलां गोली कांड के संदर्भ में सरबत खालसा से संबंधित पंथक धड़ों द्वारा 1 जून को दाना मंडी बरगाड़ी में विशाल पंथक इकट्ठ किए जाने का ऐलान किया गया है। घटनाक्रम के 3 वर्ष के बाद यह पहला ऐसा इकट्ठ होगा जिसमें उक्त मसले पर कैप्टन सरकार विरुद्ध संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा। सरबत खालसा के सिंह साहिबानों की अगुवाई में होने वाले इस इकट्ठ में शिरोमणि अकाली दल (अ), शिरोमणि अकाली दल (1920), यूनाइटेड अकाली दल, स्वतंत्र अकाली दल, दल खालसा, सिख स्टूडैंट फैडरेशन के अलावा अनेक पंथक व निहंग सिंह, किसान संगठन के नेता मौजूद होंगे। इसके अलावा राजनीतिक दलों में आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी भी भाग लेगी। 


सूत्रों के अनुसार उक्त पंथक इकट्ठ में निर्धारित कार्यक्रम तहत श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ के भोग डाले जाएंगे एवं अगले संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। सरबत खालसा के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने खुलासा किया कि सरकार आरोपियों की शिनाख्त होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही एवं न ही उनके नाम अभी तक सार्वजनिक किए गए हैं जिन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी किए थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार बादल परिवार को महफूज रखने के लिए अभी तक जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट जन तक नहीं कर रही। 

Punjab Kesari