SGPC की 19 मई को होने वाली पंथक सभा रद्द

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 02:56 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के इतिहास की पाठ्य पुस्तक में से सिख इतिहास के अध्याय को खत्म करने के मामले को लेकर एसजीपीसी का 19 मई को गुरुद्वारा श्री मंजी साहब दीवान हाल अमृतसर में किया जाने वाला पंथक जलसा रद्द कर दिया गया है।

यहां जारी बयान में एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि सात मई को तेजा सिंह समुद्री हाल में शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के नेतृत्व में हुई सभा दौरान पंजाब सरकार को 10 दिनों में किताब वापस लेने का समय दिया गया था और किताब वापस न लेने की सूरत में 19 मई को समूह सिख जत्थे बंदियों का विशाल जलसा बुलाने का एलान किया था। उन्होंने बताया कि अब पंजाब सरकार की तरफ से विवादित पुस्तक पर रोक लगाने के बाद भाई लोंगोवाल ने 19 मई को होने वाला पंथक जलसा रद्द कर दिया है। 

Vatika