अवारा कुत्ते का कहर, 5 साल की मासूम को बुरी तरह नोचा, बचाने की कोशिश में मां-बाप घायल
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 11:29 AM (IST)

समाना (शशिपाल): गांव फतेहपुर में मंगलवार देर सायं आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे को नोच डाला। बच्चे को बचाने आए माता-पिता और अन्य युवक को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रैफर कर दिया गया। अंकित के पिता रोहित ने बताया कि वह मजदूरी का अपना काम निपटा कर पत्नी संयोगिता और दोनों बच्चों के साथ वापस झोंपड़ी की तरफ आ रहे थे।
झोंपड़ी के पास पीछे से आए एक आवारा कुत्ते ने अंकित के चेहरे और शरीर के साथ अन्य स्थानों पर बुरी तरह नोच खाया। बच्चे को बचाने की कोशिश में उसे, पत्नी और गांव के एक अन्य नवदीप सिंह को भी उसी कुत्ते ने काट लिया। पारिवारिक सदस्यों ने प्रशासन से आॢथक सहायता करने और गांव को आवारा कुत्तों से बचाने की मांग की।