कलयुगी माता-पिता का शर्मनाक कारनामा, श्री दरबार साहिब में...
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:45 AM (IST)

अमृतसर (सर्बजीत): श्री दरबार साहिब में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कलयुगी माता-पिता अपने बच्चे को 12 मिनट में ही छोड़कर बिना माथा टेके चले गए। जानकारी के अनुसार एक महिला व एक पुरुष जिन्होंने एक अन्य बच्चा अपनी गोद में उठाया था। रविवार बाद दोपहर श्री दरबार साहिब में दर्शन के लिए आए, लेकिन अपने दूसरे बच्चे जो लगभग 7 वर्ष का था, को वहीं छोड़ गए और कुछ ही मिनटों में बिना दर्शन किए वहां से लौट गए।
इस संबंध में मैनेजर राजिंदर सिंह ने बताया कि यह परिवार एक बच्चे को श्री दरबार साहिब में छोड़कर बिना माथा टेके और बिना परिक्रमा किए वापस भाग गए, जिन्हें बच्चा बरामद होने के बाद सी.सी.टी.वी. में देखा गया।
उन्होंने बताया कि अभी तक परिवार का पता नहीं चल पाया है, लेकिन श्री दरबार साहिब के प्रबंधकों ने गलियारा चौकी की मदद से बच्चे को अमृतसर के पिंगलवाड़ा भेज दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here