पेरेंट्स ने खोला निजी स्कूलों के खिलाफ मोर्चा, NH44 पर धरना प्रदर्शन जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाज़ा पर आज उस समय हंगामा हो गया जब अलग-अलग स्कूलों के करीब 200 अभिवावक सरकार के आगे स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। NH44 पर इक्कठा हुआ अभिवावकों का  कोरोना संकट के दौरान निजी स्कूलों की तरफ से बेहद धक्केशाही की जा रही है। स्कूलों के बंद होने के बावजूद कई तरह के फंड लिए जा रहे है। 

इतना ही नहीं स्कूलों की मनमानी के आगे पेरेंट्स बेहद बेबस हो गए है। जो अभिवावक अभी फीस देने में असमर्थ है स्कूल की तरफ से उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज से भी हटाया जा रहा है। पेरेंट्स एसोसिएशन से जुड़े पेरेंट्स ऑफ़ पंजाब की तरफ से साफ़ कहा गया कि निजी स्कूल संकट के दौरान 6 हजार से अधिक का डेवलपमेंट फंड लिया जा रहा है, ऐसे में वो देखना चाहते है कि इन दो सालों में स्कूलों की तरफ से ऐसी क्या डेवलपमेंट की गई है। राजिंदर घई और रमन शर्मा की अगुवाई में किए जा रहे इस प्रदर्शन के दौरान निजी स्कूलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News