परगट सिंह ने खेल स्टेडियम का किया उद्घाटन, केजरीवाल की गारंटियों पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 07:43 PM (IST)

तरनतारन: पंजाब के शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह आज खडूर साहब पहुंचे कर दो उद्घाटन समागमों में हिस्सा लिया। उन्होंने खडूर साहिब में एक स्टेडियम का और दूसरा वहां नया तैयार हुए कालेज का उद्घाटन किया। परगट सिंह ने आगे संबोधन करते कहा कि पंजाब को निरोग और तंदरुस्त बनाने के लिए और नौजवान पीढ़ी को खेल प्रति जागरूक करने के लिए इस स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है। इससे आज की पीढ़ी खेल की तरफ अधिक से अधिक उत्साहित हो सके। परगट ने कहा कि यह स्टेडियम 5 एकड़ जमीन में बनाया जा रहा है और इसमें जितना भी खर्च आऐगा कांग्रेस सरकार अधिक से अधिक योगदान डाल कर स्टेडियम की उसारी बढ़िया ढंग के साथ करेगी।

परगट सिंह ने आगे बोलते कहा कि पार्टी के जो नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं उनको भाजपा की तरफ से वाशिंग मशीन में अच्छी तरह धोकर लिया गया है। परगट ने कहा कि वह उनको शुभकामनाएं देना चाहता हुं और कहना चाहता हुं कि बढ़िया हुआ कांग्रेस में से गंदगी निकल गई। उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कांग्रेस में जो ओर विधायक भी जाना चाहते हैं वह भाजपा या किसी भी पार्टी में जा सकते हैं। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह नित्य नए दिन पंजाब आकर झूठी गारंटिंया देता है। उसने दिल्ली में तो कोई गारंटी लागू नहीं की फिर पंजाब में वह कैसे लागू कर सकता है। मजीठिया खिलाफ नशे विरुद्ध आवाज उठाकर बाद में उसने माफी मांगी थी यदि वह अपने बोल पर नहीं टिक सकता तो फिर उसकी तरफ से गारंटियां कैसे पुरी होंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini