परगट सिंह ने एक बार फिर कैप्टन के खिलाफ खोला मोर्चा, हाईकमान को कही बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी कुमार): 3 सदस्यीय कमेटी से मुलाकात के बाद विधायक परगट सिंह के तेवर भी काफी तल्ख दिखाई पड़े। उन्होंने कहा कि लड़ाई सिर्फ मुद्दों की है। अगर कै. अमरेंद्र सिंह ने इन मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया होता तो शायद यह दिन न देखने पड़ते। यही बात उन्होंने हाईकमान से कही है। 

उन्होंने डेढ़ साल पहले भी सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी, फिर दूसरी चिट्ठी लिखी, लेकिन आज तक चिट्ठी में लिखे मुद्दों को सुलझाने का प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने हाईकमान को कहा कि मुद्दों को तो सुलझाना ही पड़ेगा। खासतौर पर बेअदबी-गोलीकांड का मुद्दा संवेदनशील है, जिस पर फैसले का इंतजार आज भी पंजाब की जनता कर रही है। 

इसी कड़ी में नशा, खनन माफिया और आॢथक तंगी जैसे मुद्दे भी अहम हैं। इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की बनती है, क्योंकि अगर सत्ता मिली है तो डिलीवरी की जिम्मेदारी भी बनती है। 

परगट सिंह ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में किसी धड़ेबाजी व ओहदे की कोई बात नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भी किसी धड़ेबाजी या ओहदे की बात नहीं की है। परगट सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि 3 सदस्यीय कमेटी कोई ठोस फैसला लेगी। 

Content Writer

Tania pathak