पंजाब की शांति और भाईचारे के लिए जान देने को तैयार हूं: बादल

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पंजाब की शांति, खुशहाली और भाईचारे को मजबूत करने के लिए अपनी जान भी देनी पड़ी तो उसे बहुत बड़ा सम्मान समझेंगे।

शांति और सद्भाव उनके चरित्र का हिस्सा है और वह उन व्यक्तियों की साजिशों या धमकियों से डरते नहीं, जो सिर्फ इसलिए जान लेना चाहते हंै, क्योंकि उनकी मौजूदगी पंजाब के अंदर दोबारा से आग लगाने की इच्छा के रास्ते में रुकावट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह वही तत्व हैं, जिन्होंने हमेशा से कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया और उसके सत्ता में आने से दोबारा सरगर्म हो रहे हैं। यह अपवित्र गठजोड़ सिखों को दोबारा से 1980 वाले खूनी रास्ते की तरफ धकेलने पर तुला हुआ है। बादल ने घोषणा की कि उन्हें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र की ओर से पेश की गई अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत नहीं है। 

swetha