अकाली दल छोड़ने वालों का हश्र बुरा ही हुआ: प्रकाश सिंह बादल

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 01:06 PM (IST)

बठिंडा (विजय):पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नए शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के अध्यक्ष रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा पर व्यंग्य कसते  कहा कि इतिहास गवाह है कि अकाली दल छोड़ने वालों का हश्र बुरा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि हमेशा पार्टियों बड़ी होती हैं और नेता भी पार्टियों के साथ बड़े होते हैं। अकेले नेता कुछ भी नहीं होते। नेताओं के आने-जाने से पार्टियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। एक नेता जाता है तो कई ओर पैदा हो जाते हैं। पार्टी छोड़ने के बाद नेता खत्म हो जाते हैं, पार्टी खत्म नहीं होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी कमजोरी छिपाने के लिए अकाली दल को कमजोर करना चाहती है, जिसके लिए वह हमेशा की तरह नए अकाली दल खड़े कर रही है।  उसकी यह चाल भी फेल ही होगी। 

 

बादल ने कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में पूरे बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस के पास मोदी का विकल्प ही नहीं है। उन्होंने कहा राहुल गांधी न तो अब तक कभी मंत्री और न ही कभी कोई अधिकारी रहे हैं। इस बात से देश की जनता भी अवगत है। 

Vatika