Pension को लेकर प्रकाश सिंह बादल ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 02:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पांच बार  मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने बड़ा फ़ैसला लिया है।  बादल ने ऐलान किया है कि वह पूर्व विधायक बतौर अपनी पैंशन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा है कि वह पंजाब सरकार और माननीय स्पीकर साहिब को विनती करते हैं कि पूर्व विधायक बतौर जो पैंशन उनके पास आ रही है, कृपा करके उसे पंजाब के लोगों के हित के लिए इस्तेमाल करें। 

प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि यह पैंशन किसी भी हालत में मुझे नहीं भेजी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी लिखित रूप में विनती अलग तौर पर भेजी जा रही है। बता दें कि लंबी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुडिया ने प्रकाश सिंह बादल को हराकर इतिहास रच दिया। आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुडिया के पिता स्वर्गीय जगदेव सिंह खुडिया सांसद (अकाली दल) रहे हैं लेकिन खुडिया ने 1989 में  कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 

Content Writer

Vatika