प्रकाश सिंह बादल इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 02:27 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में शिरोमणि अकाली दल ने ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में बाजी मारी है। बसपा के साथ गठबंधन के बाद 97-20 सीटों के अंकगणित में अकाली दल के हिस्से 97 सीटें आई हैं और बसपा 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। शिरोमणि अकाली दल ने 89 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया 8 सीटों की घोषणा बाकी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अकाली दल के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। माना जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल लंबी हलके से बादल को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। इस विधानसभा हलके से अकाली दल द्वारा अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया।

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी की चेतावनी के बाद भी टावर पर चढ़े अध्यापक, किया प्रर्दशन

गौरतलब  है कि प्रकाश सिंह 10 बार विधायक के चुनाव जीत चुके हैं ज्यादातर वह लंबी हलके से ही चुनाव लड़ते आए हैं। अगर प्रकाश सिंह बादल इस बार चुनाव में लड़ते हैं तो वह देश के सबसे बड़ी उम्र के उम्मीदार होंगे। इससे पहले सोलापुर (महाराष्ट्र से गनपर राय देशमुख 92 वर्ष की उम्र में उम्मीदवार बने थे।

बतां दे 19 नवम्बर को प्रधामंत्री मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर प्रकाश सिंह बादल ने किसानों की बड़ी जीत बताया था। उन्होंने कहा कि यह किसानों के बड़े संघर्ष की जीत है। बीते दिन ए वीडियो जारी करते प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि चुनाव घोषणा पत्र को कानूनी रूप से प्रमाणित बनाया जाना चाहिए। इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रकाश सिंह बादल फिर से सक्रिय हो रहे हैं और लंबी हलके से उम्मीदवार हो सकते हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini