पूर्व मुख्यमंत्री बादल ने की करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की अपील

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 04:47 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबः पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने बारे सहमति जताए जाने की खबरों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस मामले में पहलकदमी का श्रेय अपनी सरकार को दिया है।
PunjabKesari
बादल ने कहा कि उनकी सरकार ने काफी समय पहले इस संबंध में आवाज उठाई थी कि जल्द से जल्द करतारपुर साहिब कोरिडोर खोला जाए।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि बीत दिनों संयुक्त राष्ट्र की महासभा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान केे विदेशमंत्री का भाषण सुने बिन ही वहां से आ गई थीं। बादल ने कहा कि उन्होंने पिछली केंद्र सरकार के दौरान राष्ट्रपति और वित्त मंत्र को डेरा बाबा नानक का वह स्थान दिखाया था जहां से संगत दूरबीन से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करती है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र काम है इसलिए दोनों देशों की सरकारों को इस जल्द करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News