श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पार्टी चुनाव मैनीफैस्टो बताने पर बीबी खालड़ा को नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 08:16 AM (IST)

तरनतारन(रमन): चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार सभ्रवाल द्वारा पंजाब एकता पार्टी व पी.डी.ए. की प्रत्याशी बीबी परमजीत कौर खालड़ा को नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे में जवाब मांग लिया है। इस संबंधी जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि बीबी खालड़ा ने एक टी.वी. चैनल को दिए इंटरव्यू में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपना चुनाव मैनीफैस्टो बताया था जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।

यदि 48 घंटे में नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो उनके विरुद्ध चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। वहीं तरनतारन से श्री गोइंदवाल साहिब के रास्ते में आते गांव संघे पर लगे एक साइन बोर्ड पर बीबी परमजीत कौर खालड़ा का चुनाव स्टिकर लगा नजर आना आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का इशारा कर रहा है। इस स्टिकर पर बीबी खालड़ा, सुखपाल सिंह खैहरा पार्टी प्रधान की फोटो लगी हुई। इस संबंधी जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि वह इसकी जांच करवा रहे हैं।

swetha