आम आदमी पार्टी कांग्रेस की B टीम: ढींढसा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आम आदमी पार्टी(आप) को कांग्रेस की बी टीम करार देते हुए कहा कि प्रतिपक्ष के नेता हरपाल चीमा पंजाब के ज्वलंत मुद्दों पर बहस कराने के लिए बजट सत्र की अवधि बढाने की मांग से पीछे हट रहे  हैं।
 
विधानसभा परिसर में शिअद के नेता परमिंदर सिंह ढ़ींढसा तथा बिक्रम मजीठिया ने पत्रकारों से कहा कि पंजाब में कोई विपक्षी दल है ही नहीं क्योंकि आप पार्टी मूक दर्शक बनकर बैठी है ।यह लोकतंत्र की हत्या है।प्रतिपक्ष के नेता तो बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्र की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर शांत रहे ।आप पार्टी कांग्रेस के साथ मिली हुई है।  

ढींढसा ने कहा कि आप पार्टी किसानों ,दलितों ,युवाओं और कर्मचारियों के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर तैयार नहीं है। बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा ।कांग्रेेस तथा आप की मिलीभगत साफ जाहिर है । 

Vatika