बाजवा ने बताया कि आखिर कैप्टन सरकार क्यों नहीं कर रही चन्नी पर कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 12:11 PM (IST)

गुरदासपुर:'मी -टू' के विवाद में फंसे कैबिनेट मंत्री चरनजीत चन्नी के मामले पर राज्सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि जब तक उक्त महिला अधिकारी की तरफ से लिखित में शिकायत नहीं दी जाती। तब तक मंत्री खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती।

बाजवा ने कहा कि सिर्फ अखबारी बातों पर मंत्री खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा सकता है। बाजवा काहनूवान में लोगों को मुफ्त गैस कनैक्शन बांटने मौके पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके साथ बाजवा ने अमृतसर रेल हादसे के लिए रेलवे को कसूरवार बताया है। सी.बी.आई. विवाद पर बाजवा ने कहा कि राफेल मुद्दे पर अपने आप को घिरता देख ही मोदी सरकार ने सी. बी. आई. चीफ की बदली की है। 

swetha